अलीगढ़। क्वार्सी थाना क्षेत्र के किशनपुर इलाके में सोमवार की रात इकतरफा प्यार में एक युवक ने पड़ौस में रहने वाली छात्रा पर Petrol डालकर आग लगाने का प्रयास किया। छात्रा ने किसी तरह अपनी जान बचाई। उसे दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
छात्रा से जबरन दोस्ती करना चाहता था युवक
किशनपुर इलाके की रहने वाली 19 वर्षीय युवती शहर के एक इंटर कालेज से 11वीं की छात्रा है। रामघाट रोड पर एक दुकान पर नौकरी करती है। सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पांडेय ने बताया कि सोमवार रात 10 बजे छात्रा दुकान से घर को लौट रही थी। तभी मोहल्ले का युवक उसके पास आया और गाली-गलौज कर दी। छात्रा द्वारा विरोध करने पर थप्पड़ मार दिया। गुस्साई छात्रा ने युवक के मुंह पर लाल मिर्च फेंक दी।
छात्रा पर उड़ेला पेट्रोल
इसके बाद छात्रा अपने घर की ओर चल दी। कुछ देर बाद युवक एडीए फेस-दो से किशनपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर छात्रा के पीछे आ गया। आरोप है कि छात्रा के ऊपर बोतल से पेट्रोल उड़ेलकर Petrol Sprinkled आग लगाने की कोशिश की। छात्रा शोर मचाते हुए दूर भाग गई। इसके बाद युवक भाग गया। पेट्रोल में भीगी युवती अपने घर पहुंची और परिवार वालों को घटना की जानकारी दी।(इकतरफा प्यार)
दोस्ती का बनाया दवाब
छात्रा को पहले थाना क्वार्सी और फिर दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि युवक दोस्ती का दवाब बना रहा था। विरोध करने पर वह आते-जाते गाली-गलौज करने लगा था। सीओ ने बताया कि मोहल्ले के ही आरोपित कौशल कुमार उर्फ केके को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।