देशभर में काफी राज्यों में PFI के ठिकानो पर छापेमारी ज़ारी हैं. असम, कर्नाटक, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित काफी राज्यों में PFI (Popular Fund of India) के वर्कर्स के घर पर पुलिस छापा मार रही हैं. PFI के ठिकानो की इस कार्यवाही में अबतक लगभग 247 लोगो को हिरासत में ले लिया गया हैं. उत्तरप्रदेश में 44 लोगो को हिरासत में लिया गया हैं, कर्नाटक में 72 लोगो को, असम में 20 लोगो को, राजधानी दिल्ली में 32 लोगो को, महाराष्ट्र में 43 लोगो को, गुजरात में 15 लोगो को, मध्य प्रदेश में 21 लोगो को अबतक हिरासत में लिया जा चुका हैं. सरकार द्वारा PFI के ठिकानो पर यह कार्यवाही अभी ज़ारी रहेगी हिरासत में लिए जाने वाले लोगो की संभावना अभी और बढ़ सकती हैं|
ये भी पड़े – दिल्ली में एयर होस्टेस से स्थानीय नेता ने किया दुष्कर्म,पीड़िता ने आरोपी को कमरे में बंद कर बुलाई पुलिस|
दिल्ली में PFI के ठिकानो पर छापे के दौरान 32 लोगो को हिरासत में लिए गया हैं|
Popular Fund of India पर दिल्ली में भी पुलिस की कार्रवाई हुई है. जिसमे दिल्ली से अबतक लगभग 32 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. दिल्ली के काफी इलाकों में धरने-प्रदर्शन पर रोक लगी है. धरने-प्रदर्शन की आड़ में किसी बड़ी साजिश का अंदेशा दिखाई दे रहा है. साउथ-ईस्ट दिल्ली में खासतौर पर एडवाइजरी जारी की गई है. अगले 60 दिनों तक खासकर जामिया यूनिवर्सिटी के आसपास मशाल और कैंडल मार्च जैसे रोष प्रदर्शनों पर रोक लगाई गई है. दिल्ली पुलिस के आदेश के बाद जामिया यूनिवर्सिटी ने भी स्टूडेंट्स को कड़ी चेतावनी दे दी है. जामिया नगर में पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवान गश्त कर रहे हैं.
कर्नाटक में भी की गयी बड़ी कार्रवाई
कर्नाटक में भी पुलिस द्वारा की कार्रवाई. इस कार्रवाई के दौरान बीदर, कोलार, बागलकोट, विजयपुरा और मैंगलोर में कार्रवाई हुई है. यहां पीएफआई से जुड़े 72 लोगों को तुरंत हिरासत में लिया गया.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
महाराष्ट्र में भी 40 से ज्यादा लोगो को लिया हिरासत में
महाराष्ट्र में अबतक की जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद, सोलापुर, अमरावती, पुणे, ठाणे और मुंबई से करीब 43 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये पूरा ऑपरेशन सेंट्रल एजेंसी के इनपुट पर राज्य की लोकल पुलिस ने अंजाम दिया है. सभी से इस बारे में पूछताछ चल रही है. वहीं पुणे के कोंढवा इलाके में भी रात में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5-6 लोगों को हिरासत में लिया.
सरकार की जांच अभी ज़ारी हैं और भी जगह Popular Fund of India ठिकानो की कार्यवाही कर राज्य पुलिस उन् सभी को हिरासत में लेंगी जो भी PFI से जुड़े हैं|