पिछले काफी समय से देश NIA की छापेमारी जारी हैं (Terrorist Activities) एजेंसी का कहना हैं देश में लगातार आतंक अपना पैर पसारने की कोशिश कर रहा हैं| आतंकवादी अपनी आतंकी गतिविधियों को देश में अंजाम देने के लिए मुस्लिम युवाओ को अपने जाल में फंसा रहा हैं| पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर एक न्यूज़ एजेंसी द्वारा अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हैदराबाद की एक एक विशेष अदालत में पीएफआई के 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर (चार्जशीट) कर दिया है। इन लोगों पर आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन और आतंकवादी गतिविधियों के लिए व्यक्तियों की भर्ती से संबंधित मामले दर्ज हैं।
NIA द्वारा केरल में 56 जगहों पर मारे गए छापे|
बीते दिन ही NIA ने केरल में PFI के 58 ठिकानों पर छापेमारी की थी और कई अहम दस्तावेजों को हासिल किया था। NIA के एक अधिकारी की माने तो PFI के कुछ नेता नाम बदलकर PFI को (Terrorist Activities) नए सिरे से खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई।
मुस्लिम युवाओं को आतंकी बनाने की शाजिश
एनआईए ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि पीएफआई में भर्ती होने के बाद मुस्लिम युवाओं को योग कक्षाओं और शारीरिक शिक्षा (पीई) शुरुआती पाठ्यक्रम (बीसी) की आड़ में पीएफआई द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविरों में भेजा जाता था। इन शिविरों में उन्हें चाकू, दरांती और लोहे की छड़ें चलाने (Terrorist Activities) के लिए प्रशिक्षित किया गया था। इन युवाओं को सिखाया जाता था कि कैसे किसी के कमजोर शरीर के अंगों, जैसे कि गले, पेट और सिर पर हमला करना है। PFI द्वारा कमज़ोर लोगो पर मुस्लिम युवाओ को हमला करना सिखाया जाता हैं यानी आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए| मुस्लिम युवाओ को कट्टर बनाया जाता हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
यह है पूरा मामला
बता दें कि मामले की शुरुआत इस साल 4 जुलाई को तेलंगाना के निजामाबाद जिले में हुई थी और बाद में 26 अगस्त को एनआईए द्वारा फिर से एक मामला दर्ज किया गया था। अब इन्हीं मामलों में शादुल्लाह, फ़िरोज़ खान, मोहम्मद उस्मान, सैयद याहिया समीर, शेख इमरान, मोहम्मद अब्दुल (Terrorist Activities) मुबीन और मोहम्मद इरफ़ान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 153(ए) और धारा 17, 18, 18ए के तहत चार्जशीट दर्ज की गई है। NIA द्वारा देश के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी जारी हैं|