चंडीगढ़ 12 जून 2022। आज पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ के रक्ताधान औषधि विभाग द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य पर जो जो भी संस्थाएं रक्तदान शिविर आयोजित करती हैं उनके सभी के लिए सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास जी को मुख्यातिथि पीजीआई (PGI) के निर्देशक डॉक्टर विवेक लाल व विशेष अतिथि पूर्व निर्देशक डॉक्टर जगत राम द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस 2022 का प्रशस्ति पत्र देकर नवाज़ा गया।
ये भी पड़े – मेकअप आर्टिस्ट (Artist) रोज़ी सभरवाल का जमीन से फलक तक का रोमांचक सफर
ब्लड बैंक के प्राचार्य डॉक्टर रत्ती राम शर्मा व डॉक्टर सुचेत सचदेव द्वारा संस्था द्वारा लगाए जा रहे रक्तदान शिविरों की सराहना की गई और कहा कि जैसे ही कोरोना महामारी शुरू हुई थी सबसे पहला रक्तदान शिविर विश्वास फाउंडेशन द्वारा ही आयोजित किया गया था।
ये भी पड़े –फिर धमाके से दहला अफगानिस्तान, एक तालिबानी सदस्य की मौत, 6 घायल
इस मौके पर (PGI) साध्वी शक्ति विश्वास, ऋषि प्रभु विश्वास, ऋषि सरल विश्वास, शिवा मार्केट के प्रधान श्री सुरिंदर कुमार बंसल व राजिंदर गुलाटी मौजूद रहे।