सिरसा, 22 सितंबर।(सतीश बंसल) रचनात्मकता (Photography ) आत्म-खोज के साथ-साथ स्वयं के छिपे हुए पक्ष को साझा करने का अवसर भी देती है। इसी छिपी प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से सी एम के नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन-संचार विभाग द्वारा प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर की अध्यक्षता में प्रतिभा खोज के तहत फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
ये भी पड़े-Shah Satnam Institute की संजना ने साइक्लॉथोन में प्राया प्रथम स्थान
इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की और अपने हुनर को सृजनात्मक तरीकों से प्रस्तुत किया। विभागाध्यक्षा डॉ.दीपिका शर्मा ने बताया कि शिक्षा व आर्किटेक्ट विषयों पर फोटोग्राफी करते हुए लक्ष्मी ने प्रथम, वंश खुराना ने द्वितीय और गरिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया , वहीं ज्वलंत सामाजिक मुद्दों को अपनी वीडियोग्राफी के माध्यम से सामने लाकर इशिका मदान प्रथम स्थान पर रहीं जबकि हरीश द्वितीय और नवीन तृतीय स्थान पर रहे। (Photography )
इस कार्यक्रम में प्राचार्या महोदया ने छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।श्रीमती शालू मेहता एवं मि. राजेश कुमार ने निर्णयक मंडल की भूमिका निभाई। इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्षा ने भी विद्यार्थियों की प्रशंसा की तथा अपना आशीर्वाद दिया। (Photography )
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?