पंचकूला /21 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया (PKL Crime Branch) कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा घर में चोरी की वारदातो को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विकास चौहान पुत्र स्व. विजय सिंह वासी राबरा गोहाना जिला सोनीपत हाल ढकौली जिला मौहाली पजांब के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – Wrestler Protest को लेकर कुश्ती महासंघ के अधिकारी ने कहा ‘खिलाड़ियों के आरोप उन्हें सही नहीं लगते’|
जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपी नें दिनांक 26.11.2022 को सेक्टर 4 पंचकूला में घर के मुख्य द्वार को गेट का ताला तोडकर घर के अन्दर से इन्वर्टर बैट्ररी चोरी किये है (PKL Crime Branch)जो पीडित अदित्य ग्रोवर की शिकायत पर थाना सेक्टर 5 में भा.द.स. की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में क्राइम ब्रांच द्वारा छानबीन करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 20 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा उपरोक्त आरोपी विकास चौहान नें दिनांक 18.12.2022 को सेक्टर 21 पंचकूला में घर के अन्दर से दूसरी चोरी को अन्जाम दिया जिस चोरी में सेक्टर 21 पंचकूला घर से गैस सिलेण्डर, तारो का बंडल, क्रिकेट किट, वेक्युम क्लीनर इत्यादि चोरी किए है जो शिकायतकर्ता (PKL Crime Branch) प्रवीन कुमार पुत्र अमरजीत हाल किरायेदार सेक्टर 21 पंचकूला की शिकायत पर थाना सेक्टर 5 में भा.द.स. की धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में क्राइम ब्रांच नें आगामी छानबीन करते हुए आरोपी को कल दिनांक 20 जनवरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।