पंचकूला, 2 फरवरी- उपायुक्त महावीर कौशिक ने जिला में अवैध खनन (Illegal Mining) गतिविधियों पर पूर्णंत अंकुश लगाने के लिये खनन विभाग, पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को छापेमारी बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में अवैध माईनिंग में संलिप्त कम से कम 50 वाहनों के पकड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया जाये। महावीर कौशिक आज लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अवैध माईनिंग को रोकने के लिये गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
कौशिक ने एसडीएम पंचकूला और एसडीएम कालका के साथ साथ संबंधित तहसीलदार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों, जल संसाधन एवं सिंचाई विभाग, वन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से जनवरी माह में अवैध माईनिंग को रोकने के लिये की गई कार्रवाही का ब्यौरा मांगा। (Illegal Mining) उपायुक्त ने निर्देश दिये कि उक्त सभी अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक दिन अपने अपने संबंधित क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर कार्रवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करें|
ये भी पड़े – Nepal से लाई गई शालिग्राम शिलाएं रामलला की मूर्ति बनाने के लिए राम मंदिर को की गई समर्पित|
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला में आबंटित पांच माईनिंग स्थलों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाये कि वहां तय नियमों के तहत ही माईनिंग की जा रही है। इसके अलावा जिला में ऐसे जमीदार जिनकी भूमि पर अवैध खनन गतिविधियां की जा रही हैं, वहां पैमाइश कर जुर्माना लगाया जाये। (Illegal Mining) उन्होंने कहा कि यदि ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध माईनिंग पायी जाती है तो ऐसी पंचायतों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किये जाये। उन्होनंे कहा कि छापेमारी के दौरान अधिकारी अपने साथ पर्याप्त पुलिस बल अवश्य लेकर जाये ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने लोक निर्माण (भवन एवं सडके) विभाग और आरटीए को अवैध माईनिंग में संलिप्त ओवर लोडिंग वाहनों के अधिक से अधिक चालान करने के निर्देश दिये।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिला माईनिंग अधिकारी ओमदत्त शर्मा ने बताया कि अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक अवैध माईनिंग में संलिप्त 156 वाहनों को जब्त किया गया है, जिनसे 79 लाख 49 हजार 250 रुपये का जुर्माना वसूला गया है और 35 एफआईआर दर्ज की गई है।
बैठक में ये रहे उपस्थित
एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, एसीपी पंचकूला किशोरी लाल, एसीपी कालका रामकुमार, सिंचाई एवं जलसंसाधान विभाग के कार्यकारी (Illegal Mining) अभियंता अनुराग गोयल, डीएफओ मोरनी बीएस राघव, तहसीलदार रायपुररानी वीरेंद्र गिल, माईनिंग अधिकारी कालका सांची, नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव सिंह, एसएचओ रायपुररानी निर्मल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी।