पंचकूला/27 फरवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया (PKL Police) कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज प्रताप सिंह व उसकी टीम द्वारा विदेश (आस्ट्रेलिया) भेजनें के नाम पर 7 हजार युएस तथा आस्ट्रेलियन डॉलर करीब 7.50 लाख रुपये की ठगी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरशरण उर्फ मोहित पुत्र बलतेज सिंह वासी गाँव बाई तलबंदी जिला फिरोजपुर पजांब तथा हर्षवीर सिंगला पुत्र हमराज सिंगला वासी गाँव टिपरा कालका पंचकूला के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 28 February 2023 | आज का राशि फल दिनांक 28 फरवरी 2023
जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.02.2023 को शिकायतकर्ता बलराज धीमान वासी प्रेम नगर अम्बाला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी गोल्डन ओवरसीज के नाम पर विकास विहार अम्बाला में लडको को विदेश भेजनें के नाम पर फर्म खोली हुई है जिसका सम्पर्क फेसबुक के माध्यम से (PKL Police) गुरशरण उर्फ मोहित के नामक व्यकित के साथ हुआ । जिसनें बताया कि अगर किसी व्यकित को सस्ते दामों पर टिकट व वर्क परमिट चाहिए तो सम्पर्क कर लेना ।
इसी दौरान शिकायतकर्ता नें तीन लडको को आस्ट्रेलिया भेजनें हेतु गुरशरण उर्फ मोहित से सम्पर्क किया जिसनें कहा कि प्रति लडके का 18 लाख रुपये लगेगा । जिस व्यकित नें शिकायतकर्ता से 6000 युएस डॉलर तथा 1000 आस्ट्रेलियन डॉलर मागें जिस व्यकित को पैसो की इंतजाम करके दिनांक 10.02.2023 को शिकायतकर्ता नें दो साथी शक्ति व शरत को डॉलर व तीन पासपोर्ट देकर गुरशरण को देनें हेतु जीरकपुर में भेज दिया जो गुरशरण ने लड़कों को सेक्टर 11 पंचकूला में बुला लिया उसके बाद गाडी में 2 लडके आए और (PKL Police) दोनो लडको को गाडी में बिठाकर पंचकूला मे इधर –उधर घुमाते रहे और सेक्टर 21 पंचकूला की तरफ जाते हुए 3 पासपोर्ट लेकर दोनो लडको को धमकाया और गाडी से नीचे उतार दिया उसके बाद गुरशरण के नम्बर पर कॉल किया तो उसनें अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिस बारे पुलिस चौकी सेक्टर 10 पंचकूला मे प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 406,420,506,120 बी के तहत थाना सेक्टर 5 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । (PKL Police) जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्रवाई करते हुए दोनो सलिप्त मुख्य आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।