पंचकूला /21 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Incident) पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 25 मिनाक्षी दहिया के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा लूट की करीब 5 वारदातों में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र करतार सिंह वासी गाँव चाराली जुलाना जीन्द हाल राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
(थाना पिन्जोर) मामला-1 :- जानकारी के मुताबिक वर्ष 2013 में दिनांक 03.10.2013 को उपरोक्त आरोपी सहित तीन लडको नें हवाई फायर करके पेट्रोल पंप के पैसे करीब 1608870/- (16 लाख 8 हजार 870 रुपये) अमरावती इन्कलेव बैंक के पास से छीन कर ले गये थे । जो (Incident)हरिश कुमार वासी गांव चण्डीकोटला बतौर सुपरवाईजर पेट्रोल पंप की शिकायत पर अभियोग सख्या 210 दिनांक 03.10.2013 धारा 392 तथा 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया ।
ये भी पड़े – पंचकूला क्राइम ब्रांच नें घरों में चोरी की वारदातों को अन्जाम देनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार|
(थाना चण्डीमन्दिर) मामला-2 :- जानकारी के मुताबिक वर्ष 2014 में दिनांक 22.08.2014 की रात्रि को सेक्टर 25/26 ठेका शराब के पास से कैश लेते समय उपरोक्त आरोपी सहित अन्य व्यकित कार में सवार होकर आये हवाई फायर करके गाडी से कैश अन्य बैंक के कागजात गाडी से छीनकर भाग गये । (Incident)जो पीडित परविन्द्र शर्मा पुत्र स्व. रामचन्द्र वासी रायपुर ठेका मालिक की शिकायत पर अभियोग सख्या 228 दिनांक 22.08.2014 धारा 392/34 तथा 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । इस मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमाडं पर लिया गया ।
(थाना सेक्टर 20) मामला-3 :- जानकारी के मुताबिक वर्ष 2015 में दिनांक 21.08.2015 को उपरोक्त आरोपी अन्य कुल 3 व्यक्तियो नें बिजली विभाग फेस-2 पंचकूला के कार्यालय गाडी से कैश लूटने की वारदातो को अन्जाम दिया था जिसमें वारदात में नरेश कुमार पुत्र कश्मीरी लाल वासी गाँव कोट चण्डीमन्दिर में शिकायत में कहा कि वह बिजली विभाग फेस-2 पंचकूला के कार्यालय में बतौर हैड कैशियर के पद (Incident)पर कार्यक्रत है दिनांक 21.05.2015 को समय करीब 3 बजे जब वह आफिस से कैश जमा करवानें हेतु स्टेट बैंक ऑफ पटियाला सेक्टर 12 पंचकूला के लिए साथी कर्मचारियो को लेकर गाडी में बैठनें लगे तो तीन नौजवान व्यकित सफेद कार में आये और पिस्टल कैशियर अनिल दत की छाती पर गोली मारी उसके हाथ से पैसो से भरा बैग लेकर भाग गये जिस बैग में कुल 922047/- राशि थी जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 20 पंचकूला में अभियोग सख्या 82 दिनांक 21.08.2015 में धारा 302/394 भा.द.स. तथा आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
(थाना सेक्टर 20) मामला- 4 :- जानकारी के मुताबिक 03.10.2013 को क्राइम ब्रांच पंचकूला की टीम नें आरोपी सुनील कुमार पुत्र करतार सिंह सहित अन्य आरोपी विनोद कुमार, राकेश वर्मा, पवन , राजेश कुमार, सुलतान सिंह, पप्पू को उपरोक्त 03.10.2013 को वारदात अभियोग अभियोग न. 210 दिनांक 03.10.2013 में गिरफ्तार किया गया था जो आरोपियान का पुलिस रिमांड लेकर पुछताछ की जा रही थी जो (Incident)आरोपी सुनिल कुमार पेट में दर्द का बहाना बनाकर पुलिस को चकमा देकर भाग गया था जिस पर आरोपी सुनील कुमार के खिलाफ अलग से भा.द.स. की धारा 224/323 के तहत थाना सेक्टर 20 पंचकूला में अभियोग सख्या 101 दिनांक 07.10.2015 मामला दर्ज किया गया ।
(थाना सेक्टर 20) मामला- 5 :- जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच पंचकूला की टीम नें दिनांक 15.09.2015 को गुप्त सूचना के आधार पर गस्त पडताल करते हुए फेस-1 पंचकूला में नर्सरी के पास से आरोपी सुनील कुमार सहित कुल 8 व्यक्तियो को हथियारो सहित डकैती योजना बनाते रगें हाथो (Incident) गिरफ्तार किया गया था । जिस पर आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में अभियोग 94 दिनाकं 15.9.15 धारा 399/402 भा.द.स तथा आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था ।