सिरसा। (सतीश बंसल) सेवा भारती सिरसा के मोहंता गार्डन स्थित (Seva Bharti) कार्यालय में सेवा भारती जिला सिरसा की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सिरसा के जिला तथा सिरसा, ऐलनाबाद ,रानियां एवं डबवाली समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रेस प्रवक्ता सुमन मित्तल ने बताया कि जिला के कार्यकारी अध्यक्ष सीबी कौशिक की अध्यक्षता और अविनाश सचदेवा प्रांत सचिव के मार्गदर्शन में हुई बैठक में अविनाश सचदेवा ने आगामी वर्ष के लिए बनाई गई योजना, बजट, आय/व्यय पत्रक, प्रांत अंशदान एवं सेवाव्रती कार्यकर्ता बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा के उपरांत आगामी वर्ष के लिए सभी शाखाओं के लिए सेवा प्रकल्पों के लक्ष्य निर्धारित किए गए। अन्त में सुमन मित्तल जिला सह सचिव ने बैठक में भाग लेने के लिए सभी का धन्यवाद किया।
ये भी पड़े – कपिल सोनी बने अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष|
बैठक में सिरसा से सी बी कौशिक, खजान चंद गोयल, बलबीर सिंह चौहान, सतपाल जोत धर्म पाल सोमानी, ऐलनाबाद से नरेंद्र सपरा, केसी छापोला, रानियां से रजनीश खन्ना, (Seva Bharti) धर्म चंद, वेद प्रकाश कालरा, डबवाली से विजय मिढ़ा, विजय कामरा, राज कुमार गर्ग, कृष्ण गोयल तथा अन्य ने भाग लिया। कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?