सिरसा। (सतीश बंसल) विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य (Plastic Awareness Rally) में शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज के कॉमर्स विभाग एवं IQAC के संयुक्त तत्वावधान में प्लास्टिक के दुष्परिणामों से अवगत करवाने हेतु एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा ने किया।
ये भी पड़े – शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन|
रैली के दौरान छात्राओं ने कॉलेज कैंपस एवं आस पास के इलाकों में स्लोगन लिखे चार्ट द्वारा प्लास्टिक किस प्रकार हम सब के लिए हानिकारक है, के बारे में जागरूक किया। (Plastic Awareness Rally) इस मौके पर आईक्यूएसी की कोऑर्डिनेटर डा. रिशु तोमर, कॉमर्स विभाग से रिपना, तुलसी, योगिता, नेहा, लीनू व रेणु शामिल हुई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?