Plastic management plant- सिरसा, 06 नवंबर।(सतीश बंसल )स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर व गांव में सफाई व्यवस्था को लेकर होने वाले कार्यों पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी विशेष निगरानी रखें।यह बात उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा ओडीएफ प्लस को लेकर आयोजित वीडियो कॉफ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों के बाद अधिकारियों की बैठक लेते समय कही। उपायुक्त ने कहा कि जिला के 205 गांवों में कचरा प्रबंधन के लिए बनाए जाने वाले शैड के जल्द से जल्द टेंडर किए जाएं ताकि गांवों में कचरा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था हो सके।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उपायुक्त ने कहा कि गांव रसूलपुर में प्लास्टिक मैनेजमेंट प्लांट लगाया जाना है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया जारी है। सिरसा के मुख्य-मुख्य चौराहों का सौंदर्यकरण किया जाए और शहर की सभी लाइटों की जांच करें और खराब लाइटों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। उपायुक्त ने सीईओ जिला परिषद को निर्देश देते हुए कहा कि गांवों में ओडीएफ प्लस के तहत अधूरे पड़े कामों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए और लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जाए। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की।इस बैठक में डीएमसी सुरेंद्र कुमार, एसीयूटी शाश्वत सांगवान, सीईओ जिला परिषद कुलभूषण बंसल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। (Plastic management plant)
ये भी पड़े-किसानों ने फूंकी News Click Portal की एफआईआर कॉपियां