उत्तराखंड के रोजगार मेले को आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने (Employment Fair) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। रोजगार मेले के दौरान PM मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में केंद्र सरकार हो या भाजपा सरकार, प्रत्येक युवा को उनकी रुचि और क्षमता के आधार पर आगे बढ़ने के नए अवसर और तरीके सुनिश्चित करने का हमारा निरंतर प्रयास रहा है।
लाखों युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र
रोजगार मेले के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में केंद्र सरकार द्वारा लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में जहां भी भाजपा की सरकार है, (Employment Fair) उन सभी जगहों पर बड़े पैमाने पर इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं।
ये भी पड़े – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नागालैंड का करेंगे दौरा, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित|
हमे उस पुरानी धारणा को बदलना
पीएम मोदी ने कहा, ”हमें उस पुरानी धारणा को बदलना है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती। इसलिए हमारा निरंतर यह प्रयास रहा है (Employment Fair) कि पहाड़ में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बनाए जाएं। आज उत्तराखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतना निवेश हो रहा है कि दूर-सुदूर तक आना-जाना तो आसान हो ही रहा है, रोजगार के भी नए अवसर पैदा हो रहे हैं।”
नई शुरुआत का अवसर
प्रधानमंत्री ने कहा, ”जिनको आज नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं, उनके लिए यह नई शुरुआत का अवसर है। अपने सेवा भाव से आपको, राज्य और राष्ट्र में विकास और विश्वास के प्रयासों में अपना भरपूर योगदान देना है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से भारत के युवाओं को नई सदी के (Employment Fair) लिए तैयार करने का संकल्प आज देश ने लिया है। उत्तराखंड में इस संकल्प को जमीन पर उतारने का दायित्व आप जैसे मेरे युवा साथियों के कंधे पर है।”
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उत्तराखंड के युवाओं को प्रदेश में ही मिल रहा रोजगार
पीएम मोदी ने कहा, ”आज जैसे जैसे उत्तराखण्ड के दूर सुदूर के इलाके रोड, रेल और इंटरनेट से जुड़ रहे हैं… वैसे वैसे पर्यटन का भी विस्तार हो रहा है। (Employment Fair) नए पर्यटन स्थल पर्यटन के मानचित्र पर आ रहे हैं। इससे उत्तराखंड के युवाओं को वही रोजगार मिल रहे हैं, जिसके लिए वो पहले बड़े शहरों का रुख करते थे।”
मुद्रा योजना भी रोजगार में कर रही मदद
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुद्रा योजना भी रोजगार व स्वरोजगार में बड़ी मदद कर रही है। पूरे देश में 38 करोड़ मुद्रा ऋण दिए जा चुके हैं। उत्तराखंड के हमारे हजारों साथी भी इसका लाभ ले चुके हैं। (Employment Fair) PM मोदी ने जनता को सम्बोधित करते हुए रोज़गार देने की बात कही|