आज यानी शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश (Energy Pipeline) की प्रधानमंत्री शेख हसीना पहली भारत-बांग्लादेश ऊर्जा पाइपलाइन का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे। दोनों ही देशों के बीच यह पहली सीमापार पाइपलाइन है। इसे लगभग 377 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। कुल कीमत में 285 करोड़ रुपये बांग्लादेश में पाइपलाइन बिछाने में खर्च हुए हैं। यह राशि भारत द्वारा अनुदान सहायता के तहत खर्च की है।
आज शाम वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों PM करेंगे ऊर्जा पाइपलाइन का उद्घाटन
शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 18 मार्च यानी आज शाम 5 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए भारत-बांग्लादेश मित्र पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। (Energy Pipeline) इस पाइपलाइन के जरिए भारत से बांग्लादेश में एक वर्ष में 10 लाख टन हाई स्पीड डीजल को भेजा जा सकता है। इस ऊर्जा पाइपलाइन के जरिए से शुरुआत में उत्तरी बांग्लादेश के सात जिलों में हाई स्पीड डीजल भेजा जाएगा|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
दोनों देशों के बीच बढ़ेगा ऊर्जा सुरक्षा सहयोग
भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन के संचालन से भारत से बांग्लादेश (Energy Pipeline) तक HSD लाने-ले जाने का एक स्थायी, विश्वसनीय, किफायती और पर्यावरण अनुकूल साधन स्थापित होगा और दोनों देशों के बीच ऊर्जा सुरक्षा में सहयोग को और बढ़ाएगा।