आज यानी 9 मार्च को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australian PM) एक बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच हैं. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को देखने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशो के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएम एंथनी अल्बानीज स्टेडियम पहुंचे है।
यह भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशो के बीच 75 सालों की क्रिकेटिंग दोस्ती का समारोह है। BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया है। इसके बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने अपने-अपने कप्तानों को टेस्ट कैप सौंपी और गोल्फ कार्ट में बैठकर पूरे मैदान का चक्कर लगाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पड़े – DCP सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस पब्लिक कोर्डिनेशन मीटिंग का किया गया आयोजन|
IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। (Australian PM) वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। रोहित ने प्लेइंग-11 का ऐलान करते हुए कहा कि मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया और उनकी जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला है।
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and The Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese have arrived at the stadium! @narendramodi | @PMOIndia | @AlboMP | #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/5bijT2ENJ5
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
IND vs AUS: मैच देखने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एंथनी अल्बानीज
दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 75 साल की दोस्ती को यादगार बना रहा है। दोनों देशों के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए स्टेडियम परिसर द्वारा स्टेडियम में एक विशाल होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इस होर्डिंग्स पर दोनों प्रधानमंत्रियों के लिए एक खास पंचलाइन लिखी है “75 इयर्स ऑफ फ्रेंडशिप थ्रू क्रिकेट” है।
होर्डिंग्स में दोनों देशों के पूर्व और वर्तमान क्रिकेट के दिग्गजों को भी दिखाया गया है। इस बीच पूर्व भारतीय और मौजूदा कमेंटेटर रवि शास्त्री ने दोनों प्रधानमंत्रियों को पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर के बारे में बताया, जिनकी तस्वीरें एक सुंदर कोलाज में लगी हुई है। (Australian PM) इतना ही नहीं दोनों प्रधानमंत्रियों ने राष्ट्रगान से पहले सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रगान में शामिल हुए। साथ ही दोनों देश के प्रधानमंत्रियों ने खिलाड़ियों से की खास मुलाकात|