आज यानि शनिवार (20 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Hiroshima) से जापान के हिरोशिमा में मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति समेत विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान की मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई. पीएम मोदी, फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापानी अध्यक्षता के तहत हो रहे जी 7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में भाग ले रहे हैं|
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा ‘मैं आपको G7 के शानदार आयोजन के लिए बधाई देता हूं. आपकी (प्रधानमंत्री किशिदा) भारत यात्रा एक यादगार यात्रा थी. मैंने जो बोधि वृक्ष आपको दिया था, उसको आपने हिरोशिमा में लगाया और जैसे-जैसे वो बढ़ेगा भारत-जापान के संबंधों को मजबूती मिलेगी और दोनों देशों का रिश्ता और भी गहरा होता जाएगा. यह वो वृक्ष है जो बुद्ध के विचारों का अमरत्व प्रदान करता है.’ आपको बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में हिरोशिमा पहुंचे और उनके 40 से अधिक कार्यक्रमों में भाग लेने की उम्मीद है|
ये भी पड़े – NIA द्वारा कनाडा स्थित आतंकवादी अर्श दल्ला के दो सहकर्मियों को दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार|
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट किया ‘पीएम @narendramodi ने हिरोशिमा में पीएम @ kishida230 से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.’ (Hiroshima) दोनों नेताओं ने संबंधित G-7 और G-20 प्रेसीडेंसी के प्रयासों के तालमेल के तरीकों और ग्लोबल साउथ की आवाज को उजागर करने की आवश्यकता पर भी चर्चा की. उन्होंने समकालीन क्षेत्रीय विकास और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को गहरा करने पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया|
बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा ‘आज भी दुनिया ‘हिरोशिमा’ शब्द सुनते ही कांप जाती है. मुझे G7 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी जापान यात्रा के दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला. आज विश्व जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद की लड़ाई से जूझ रहा है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बापू के आदर्श में जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद की लड़ाई को जीतने का उत्तम से उत्तम मार्ग है. उनकी जीवनशैली, प्रकृती के प्रती सम्मान, समन्वय और समर्पण का उत्तम उदाहरण रही है.’ उन्होंने आगे कहा ‘हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएगी. (Hiroshima) मेरे लिए यह जानना एक महान क्षण है कि मैंने जापानी पीएम को जो बोधि वृक्ष उपहार में दिया था, वह यहां हिरोशिमा में लगाया गया है ताकि लोग यहां आने पर शांति के महत्व को समझ सकें.’ हालांकि, दोनों देशो के PM द्वारा दोनों देश के सम्बन्ध को मज़बूत करना हैं|