पंचकूला 5 जनवरी- युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के (National Apprenticeship) उद्वेश्य से 9 जनवरी 2023 को प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित आईटीआई में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेले का आयोजन किया जाएगा।
ये भी पड़े – CTET परीक्षा की तिथि हुई जारी, 9 जनवरी से 7 फरवरी के बीच होगी परीक्षा, पूरी की गयी सारी तैयारियां
इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला के एक प्रवक्ता ने बताया कि उपायुक्त महावीर कौशिक इस मेले का उदघाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में (National Apprenticeship) आने के इच्छुक युवाओं को आनलाईन पंजीकरण करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा https://www.apprenticeshipindia.gov.in/mela-registration पर अपना पंजीकरण अवश्य करें।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा समय-समय रोजगार मेलों का (National Apprenticeship) आयोजन किया जाता रहा है। इन मेलों के माध्यम से युवाओं को सरकारी क्षेत्र में आवेदन करने के लिए जानकारी देने के साथ साथ निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे है।