पंजाब नैशनल बैंक (PNB) रिटाईरिज एसोसिएशन की ओर से प्रचंड गर्मी के मौसम को देखते हुए बरनाला रोड स्थित पंजाब नैशनल बैंक की शाखा के समक्ष ग्राहकों व आमजन को 160 मिट्टी के कसोरे वितरित किए गए। बैंक के मंडल प्रमुख सिकंदरपाल ने प्रथम सकोरा वितरित कर अभियान की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि दिनोंदिन गर्मी बढ़ती जा रही है। इस भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों को पानी की अत्यंत आवश्यकता है। इसलिए हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें।
ये भी पड़े– BVP द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 65 लोगों ने किया रक्तदान
उन्होंने कहा कि पानी के सकोरे वितरित करने से लोगों में भी पशु-पक्षियों के प्रति जागरूकता आएगी। उन्होंने कहा कि पशु-पक्षियों का हमारे पर्यावरण में एक अत्यंत महत्वपूर्ण रोल है। पेड़-पौधों व पशु-पक्षियों के संरक्षण के लिए हर संभव कदम उठाना चाहिए। मंडल प्रमुख ने कहा कि हमने पशु-पक्षियों के प्राकृतिक जलस्त्रोत समाप्त कर दिए। इस लिए हम सब का कर्तव्य है कि हम इनके लिए पानी की व्यवस्था करें। इस मौके पर डीआर खुराना, ओपी कथूरिया, प्रेम गोयल, एमपी शर्मा, महेश शर्मा, होशियार सिंह, अनिल मेहता, एसपी ग्रोवर, मुकेश मंत्री सहित अन्य उपस्थित थे। (PNB)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?