पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के 130वें स्थापना दिवस पर पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बैंक के स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थी भी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ बैंक के संस्थापक लाला लाजपतराय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। आरसेटी के निदेशकसुरेश कुमार ने बैंक के गौरवमयी इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना 12 अप्रैल 1895 को हुई थी। बैंक ने अपनी स्थापना के 130 गौरवमयी वर्ष पूरे कर लिए हैं।
ये भी पड़े– BJP प्रत्याशी अशोक तंवर ने की विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत
बैंक (PNB) के लिए यह दिन एक ऐतिहासिक दिन है। इस दिन स्वाधीनता सेनानियों ने अंग्रेजी साम्राज्य से लड़ते हुए आर्थिक स्वतंत्रता को घोषित करते हुए देश के पहले स्वदेशी बैंक की स्थापना की थी। जिसकी पूंजी देश के लोगों की ओर से एकत्रित की गई थी। इस मौके पर दलबीर सिंह, राकेश शर्मा, काजल, प्रवीन व हरीश सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?