नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिमी जिले की एएटीएस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे पांच बाइक बरामद की हैं। आरोपित पेट्रेाल खत्म होने के बाद कहीं भी चोरी की बाइक छोड़कर भाग जाते थे। इस गिरफ्तारी से पुलिस ने वाहन चोरी के आठ मामले सुलझाने का दावा किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान चाणक्यपुरी निवासी रोशन उर्फ मोटा और डाबड़ी निवासी मो. इकरार के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि वाहन चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए टीम बनाई गई थी। मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर 18 अप्रैल को दोनों आरोपितों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशानदेही पर चोरी की चार और बाइक बरामद की गई। आरोपितों ने बताया कि वे ज्वाय राइड के लिए बाइक चुराते थे। फिर पेट्रोल खत्म होने के बाद बाइक को वहीं छोड़कर भाग जाते थे। रोशन अपने साथी राहुल और इकराम के साथ मिलकर बाइक चुराता था। वह पहले भी वाहन चोरी के चार मामलों में शामिल रहा है। इकराम पहले से आठ आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
ताला तोड़कर कैश और गहने चोरी
उधर दक्षिणी दिल्ली की सनलाइट कालोनी इलाके में चोरों ने घर का ताला तोड़कर कर 10 लाख रुपये, लाखों रुपये की सोने की गिन्नियां और चांदी की थालियां चोरी कर लीं। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ एन्क्लेव निवासी सिद्धार्थ शर्मा कुछ दिन पहले घर में ताला लगाकर सपरिवार जयपुर गए थे।
11 अप्रैल को उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन करके बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। उस दिन शाम करीब चार बजे जब वह घर पहुंचे तो देखा कि आलमारी का कुंडा टूटा हुआ है। आलमारी से 10 लाख रुपये, चांदी का डिनर सेट और चांदी के एक बाक्स में रखी सोने की तीन गिन्नियां गायब थीं। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करा लिया है।