पंचकूला 11 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्सपेक्टर निर्मल सिंह के द्वारा घर से सोना चाँदी जेवरात चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल उर्फ लालू पुत्र सतपाल वासी गांव टिपरा कालका हाल के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी मढावाला में शिकायतकर्ता गुरमेल सिंह वासी प्रीतम कालौनी मढांवाला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.12.2022 को वह घर का ताला लगाकर अपनें परिवार सहित किसी काम से बाहर गये थे| (Jewelery)
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 12th May 2023 | आज का राशि फल दिनांक 12 मई 2023
जब वह दोपहर के समय करीब 1.30 PM पर वापिस आया तो घर के गेट का ताला टुटा हुआ मिला घर के अन्दर समान चेक करनें पर 1 सोने का हार, कानों के टॉपस, 1 मंगल सूत्र, सोनें की अगुँठी, चांदी के पजेंबा, अन्य चांदी के जेवरात तथा 30 हजार रुपये कैश कोई नामालूम व्यकित चोरी करके ले गया जिस बारे थाना पिन्जोर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 454,380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनसधांन डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें मुख्य आरोपी को कल दिनांक 10.05.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । (Jewelery)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?