पंचकूला :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त लॉ एंड आर्डर निकिता खट्टर, IPS नें निर्देशानुसार नशे की रोकथाम हेतु जिला में नशीले पदार्थो की तस्करी (Drug Smuggling) करनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा नशीले दवाईय की तस्करी के मामलें में दुसरे साथी आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र सुमेर सिंह वासी गाँव टिपरा कालका जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 14thApril 2023 | आज का राशि फल दिनांक 14 अप्रैल 2023
जानकारी के मुताबिक डिटेक्टिव स्टाफ की टीम नें दिनांक 10.04.2023 को राम बाग रोड कालका के पास से आरोपी मनोज कुमार शंकर वासी बिटना रोड घाटी वाला पिन्जोर हाल टिपरा कालका को अवैध नशीली दवाईया डाईक्लोमाईन के कुल 43 डिब्बे जिनमें कुल 11760 कैप्सूल मौजूद थे सहित काबू किया और आरोपी के खिलाफ थाना कालका में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई । जिस मामलें में कल दिनांक 12.04.2023 को दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । (Drug Smuggling)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?