पंचकूला / 17 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Medical Shop) पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन नें थाना कालका प्रभारी अजीत सिह के नेतृत्व में PSI अजय कुमार नें दवाईयों की दुकान से दवाईया चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जितेन्द्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश वासी गांव मगौरी कसौली जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – फर्जी दस्तावेजों द्वारा कनाडा भेजे गए 700 भारतीय छात्र होंगे डिपोर्ट, CBSA की जाँच में हुआ खुलासा|
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुमित गुप्ता वासी बसंत विहार कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी मैडिकल की शॉप है और दिनांक 15.03.2021 को (Medical Shop) जब सुबह चेक किया तो दुकान से करीब 25000/- रुपये का माल चोरी कर लिया गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आऱोपी को गिऱफ्तार किया गया । (Medical Shop) गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।