बरेली। लंबे समय से फरार चल रहा तस्करों अकरम डान (Smuggler) दिल्ली नारकोटिक्स (Delhi Narcotics) के हत्थे चढ़ गया। टीम तस्कर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
पूछताछ में तस्कर ने मोहल्ले के ही रहने वाले अबरार खां, शोएब उर्फ बैंगन सहित कई ऐसे नाम स्वीकार किये है जिनके जरिए वह स्मैक की सप्लाई पहुंचाता था। दिल्ली पुलिस की दबिश के बाद अब फरीदपुर पुलिस भी तस्करों की जानकारी में जुट गई है।
26 जुलाई 2022 को दिल्ली नारकोटिक्स की ओर से तस्कर के घर पर नोटिस चस्पा किया गया था। एनडीपीएस की प्राथमिकी में वांछित होने के चलते जवाब के लिए उसे हर हाल में हाजिर होने के लिए कहा गया लेकिन, वह अंडरग्राउंड हो गया। दिल्ली नारकोटिक्स ने उसकी तलाश में फरीदपुर में कई बार दबिश दी लेकिन, वह हत्थे नहीं चढ़ा। (Smuggler)
शुक्रवार काे दिल्ली नारकोटिक्स की टीम फिर फरीदपुर पहुंची। आरोपित को पेट्रोल पंप पर तेल डलाते वक्त पकड़ लिया। टीम के मुताबिक, तस्कर ने मादक पदार्थों की तस्करी से करोड़ों की संपत्ति बनाई है। उसने मोहल्ले के ही रहने वाले कई तस्करों के नाम स्वीकारें हैं। हर बिंदु पर जांच की जा रही है।
तस्कर से डेढ़ किलो स्मैक बरामदगी की भी चर्चा रही। हालांकि, इंस्पेक्टर हरवीर सिंह से इससे इन्कार किया। गिरफ्तारी की बात कही। बताया कि तस्कर अकरम दिल्ली से वांछित चल रहा था। फरीदपुर थाने में उस पर हत्या के प्रयास की प्राथमिकी लिखी हुई है।
हेरोइन व अल्प्राजोलम के साथ भगवानपुर का तस्कर गिरफ्तार
हेरोइन व अल्प्राजोलम के साथ भगवानपुर के शातिर तस्कर थम्मन लाल को नारकोटिक्स टीम बरेली ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित थम्मन लाल बदायूं के दातागंज के भगवानपुर का रहने वाला है। उसके पास से सौ ग्राम हेराेइन व ढाई सौ ग्राम अवैध अल्प्राजोलम बरामद की गई है।
पूछताछ में आरोपित ने बेटे पप्पू उर्फ परमानंद, वीरेंद्र, सतीश, बहू शांति देवी, सावित्री, रेशमवती व अन्य के नाम स्वीकार किये हैं। प्राथमिकी में सभी को नामजद किया गया है। आरोपित फरार हैं। केंद्रीय नारकोटिक्स बरेली अधीक्षक लालाराम दिनकर ने इस बारे में जानकारी दी।