पंचकूला:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Panchkula Municipal Corporation) पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त निर्देशानुसार सोमवार को थाना प्रभारी सेक्टर 20 इन्सपेक्टर अरुण बिश्नोई के द्वारा नगर निगम पंचकूला विभाग के साथ मिलकर सेक्टर 20 मार्किट तथा सेक्टर 20 एरिया में अतिक्रमण को हटानें हेतु छापामारी की गई ।
ये भी पड़े – पंचकूला : जुगाड़ वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, 4 वाहन इंपाउंड|
थाना प्रभारी इन्सपेक्टर अरुण बिश्नोई ने बताया कि कुछ लोग जो कि अतिक्रमण को हटानें के बाद दोबारा अपनी रेहडी फडी इत्यादि सडको पर लगा लेते है और कुछ लोग पार्किंग एरिया में रेहडिया लगाते है इसके अलावा, फुटपाथ तथा सडक किनारों पर रेहडी लगाते है जिससे आमजन को परेशानी होती है और सडक पर कम स्थान होनें के कारण सडक पर मार्किट में जाम की समस्या बढ जाती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके मध्नजर नगर निगम पंचकूला विभाग के सहयोग से अतिक्रमणकारियों को हटानें हेतु एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है (Panchkula Municipal Corporation) जिस अभियान के तहत शाम को 6 बजे से शाम 9 बजे तक लगातार पंचकूला में अलग अलग मार्किट तथा इत्यादि स्थानों पर छापामारी की गई । ताकि शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके ।