चंडीगढ़ में पुलिस कर्मी (employee) की मौत। चंडीगढ़ में एक पुलिसवाले की संदिग्ध हालातों में मौत का मामला सामने आया है| पुलिसवाले की मौत से हड़कंप मच गया है|
बताया जाता है कि, यह पुलिस कर्मी (employee) रात को ड्यूटी खत्म कर वापिस अपने आवास पर आकर सो गया था लेकिन सोने के बाद फिर जागा नहीं| जिसके बाद इस पुलिसवाले को उठाने की कोशिश की गई| मगर पुलिसवाले की तरफ से तब भी कोई हलचल नहीं हुई|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई| जहां मौके पर पहुंची पुलिस इस बेसुध पुलिसवाले को सेक्टर-16 अस्पताल ले गई| यहां डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया| इधर, अब पुलिस ने मृतक पुलिस कर्मी (employee) के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की बनती कार्रवाई में जुट गई है|
ये भी पड़े – मनीमाजरा स्थित सिविल अस्पताल के एक कर्मचारी ने एक महिला मरीज के साथ की गंदी हरकत