नोएडा। Gangsters: सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस और शातिर लुटेरों के बीच शनिवार शाम को छोटा डी पार्क के पास मुठभेड़ हो गई। इसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमों ने घेरेबंदी कर रखी है।
घायल बदमाशों की पहचान सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र के मोरना गांव के राज और रितिक के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों के खिलाफ नोएडा के अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र में लूट के तीन मुकदमे पंजीकृत हैं। अन्य जिलों से बदमाशों(gangsters) का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। बदमाशों के पास से लूट के पांच मोबाइल, दो तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
मोटरसाइकिल चोरी की है,या नहीं, कोतवाली पुलिस इसकी जांच कर रही है। एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि कोतवाली प्रभारी विवेक त्रिवेदी की अगुवाई में पुलिस की टीमें शनिवार शाम को छोटा डी पार्क के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक गुजरे। संदिग्ध लगने पर पुलिस की टीम ने बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया।
खुद को घिरा देख बदमाशों(gangsters) ने पुलिस की टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से चलाई गई गोली राज और रितिक के पैर में लग गई। इस दौरान तीन बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। एसीपी सुशील गंगा प्रसाद ने बताया कि फरार बदमाशों ने शुक्रवार को एक पत्रकार का मोबाइल कोतवाली क्षेत्र में लूटा था। फरार बदमाशों की पहचान हो गई है। जल्द ही उन्हें दबोच लिया जाएगा।