पंचकूला :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय विजय कुमार नैहरा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस नें सेक्टर 21 घग्गर नदी के पुल का मैंटिनेस व रिपेयरिंग का कार्य चलते ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की है ताकि वाहन चालक ट्रैफिक जाम की स्थिति से बच सकें । (Ghagghar River)
सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक नें जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 21 घग्घर नदी के पुल का रिपेयंरिग का काम चल रहा है जिस पुल की तरफ से सभी प्रकार के वाहनों के आनें जानें के लिए दिनांक 12.03.2023 तक के लिए रास्ता बंद किया हुआ है जिसके मध्नयर ट्रैफिक पुलिस नें एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि नीचे दिखाएं गये रास्तो के मुताबिक विकल्प चुनकर रास्तो का उपयोग करें ताकि आपको ट्रैफिक में किसी प्रकार की असुविधा ना हो ।
1. जो वाहन चालक वेला विस्टा से माजरी चौंक से होते हुए सेक्टर -3, 20, 21 जाना चाहते है वह माजरी चौंक की तरफ से ना जाकर अन्य रास्तो का उपयोग करें ।
2. सेक्टर -2 के निवासी की तरफ ट्रैफिक सेक्टर -1/2 कट की तरफ आनें की बजांए सेक्टर में आनें जानें वालें अन्य रास्तें का उपयोग करें।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
3. जो वाहन चालक NH-7 बरवाला रामगढ की तरफ आते है और पिन्जोर कालका शिमला की तरफ जानें वालें है वह माजरी चौंक से–सीधा वेला विस्टा — टैंक चौंक की तरफ से होते हुए पुराना पंचकूला की ओर से कालका-पिन्जोर शिमला की तरफ निकलें ।
4. जो वाहन चालक कोर्ट काम्पलैंक्स, लघु सचिवालय की तरफ से शहर की तरफ निकलते है वह सेक्टर -1/2 कट का उपयोग ना करके सुरज सिनेमा के तरफ का रास्ते का उपयोग करें । (Ghagghar River)