पंचकूला:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Special Search-Checking Campaign) पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार थाना प्रभारी सेक्टर -7 सोमबीर ढाका के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर -1 इन्चार्ज उप.नि. आशिष कुमार द्वारा अवैध गतिविधियो पर रोकथाम लगानें व नशे की रोकथाम हेतु खडक मगोंली में आसपाल के जगली क्षेत्र में सर्च चेकिंग अभियान चलाया गया है|
ये भी पड़े – Laylatul Qadr:-आखिर किसे कहते हैं लैलतुल-कद्र, जाने इससे जुड़ी 3 विशेष निशानियां|
जिस सर्च अभियान के तहत खडक मंगोली , साथ लगते जगली क्षेत्र इत्यादि में चेकिंग करके छानबीन की गई । इसके साथ ही सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें, (Special Search-Checking Campaign) अवैध शराब की तस्करी इत्यादि पर कडी रोकथाम हेतु सर्च ऑपरेशन चलाकर पुलिस चौकी सेक्टर -1 इन्चार्ज आशिष नें अपनी टीम के साथ अवैध ठिकानों की पुरी तरह से छानबीन की गई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर -1 आशिष कुमार नें बताया कि नशा आज के समय युवाओं का सबसे बड़ा दुश्मन नशा है औऱ नशा हमारे स्वास्थय को ही नही बल्कि हमारे सुखी जीवन को भी बर्बाद कर देता है इसके बचनें पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयाजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला के मार्गदर्शन में जिला में नशा तस्करो को गिरफ्तार करनें तथा उन सख्त कार्रवाई करनें हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल गठित किया गया है (Special Search-Checking Campaign) इसके अलावा पुलिस नें आमजन से सहयोग लेनें हेतु ड्रग इन्फो व्टसअप नम्बर 708-708-1100 सचांलित किया हुआ है । जिस सबंध में आमजन से अपील है कि नशा सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर सूचना दें और सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा