पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में युवाओं को नशे के खिलाफ संदेश देने तथा उन्हें खेलों से जोड़ने के लिए चलाए जा रही मुहिम के तहत पुलिस जवानों (Police Personnel) ने जिला के गांव कंवरपुरा, बाजेंका तथा खैरेकां में जाकर युवाओं के साथ मैच खेले तथा उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
ये भी पड़े– Congress Rule को याद कर रही है जनता: डा. केवी सिंह
पुलिस जवानों (Police Personnel) की टीम अब तक जिला के डिंग मंडी, भावद्दीन मानक दीवान ,मल्लेका, मिठनपुरा खारिया, बाजेंका, कंवरपुरा, फूलकां, खैरेकां, भरोंखा, अहमदपुर इत्यादि गांवों में जाकर जहां ग्रामीणों के सहयोग से खेलों का ग्राउंड तैयार करवाया है, वही ग्रामीण युवाओं के साथ विभिन्न खेलों तथा जिमनास्टिक क्रियाओ में भाग लेकर उन्हें खेलों के प्रति जागरूक किया है।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला पुलिस जहां नशा तस्करों पर लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है, वहीं जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जिला के युवाओं को खेलों से जोड़ने की मुहिम चलाई हुई है, जो काफी सार्थक साबित हो रही है। जिला पुलिस के जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर कई युवाओं ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया है तथा पुलिस प्रशासन अब उन्हें स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उनका इलाज करवा कर उन्हें फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा रहा है ।