पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देश अनुसार जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत पुलिस जवानों (Police Personnel) ने जिला के गांव गुड़िया खेड़ा,घोड़ावाली तथा कुसर में युवाओं के साथ मैच लगाकर उन्हें नशे के खिलाफ जागरूक किया। नशे के खिलाफ संदेश देने तथा खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस जवानों की वॉलीबॉल, हैंडबॉल, क्रिकेट तथा कबड्डी टीमों का गठन किया गया है, जो गांव- गांव जाकर युवकों को खेलों के प्रति जागरुक कर रही है।
ये भी पड़े– Gobind Kanda ने गांव अली मोहम्मद में किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है, वही युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए लगातार पुलिस के जवान सुबह-शाम गांवो में जाकर उनके साथ विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें खेलों के प्रति जागरूक कर रहे हैं , जिसके काफी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इसी मुहिम के तहत पुलिस जवानों ने चोपटा थाना क्षेत्र के गांव गुड़िया खेड़ा तथा रानिया क्षेत्र के गांव घोड़ा वाली तथा कुसर में पहुंचकर वहां के युवकों के साथ वालीबाल, क्रिकेट तथा कबड्डी के मैच लगाएं तथा नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर पुलिस जवानों (Police Personnel) ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है, वहीं युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न खेल गत्तिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस कर्मचारियों ने इस दौरान युवाओं से आह्वान किया कि नशे से दूर रहकर शिक्षा तथा खेलों से जुड़कर अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप के सपनों को साकार करें । उन्होंने इस अवसर पर युवाओं से कहा कि अगर गलत संगत का शिकार होकर अगर कोई युवा नशाग्रस्त हो गया है, तो वे इसके बारे में पुलिस को सूचित करें ताकि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उसका इलाज करवा कर उसे समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके।