पंचकूला :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि DCP सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में लघु सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला में पुलिस पब्लिक कोर्डिनेशन (Police Public Coordination) मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग जिला स्तर की इस मीटिंग में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियो के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग का मुख्य उदेश्य है कि पुलिस और पब्लिक आपसी तालमेल से साझें तरीके से कार्य करके आगे बढकर और समाज की समस्याओ और आपराधिक घटनाओ पर अकुंश लगाये और पुलिस जनसंपर्क को मजबूत करने के साथ-2 सामाजिक बुराइयों बारे जागरूक करें । क्योकि अगर पुलिस को अपनें मकसद में कामयाब होना है तो जनता के सहयोग बिना असंभव है ।
ये भी पड़े – घर के आँगन में सब्जी के बीच अफीम की खेती करनें वाला आरोपी गिरफ्तार, 788 अफीम के पौधे जब्त|
मीटिंग के दौरान सबंधित क्षेत्र के मौजिज व्यकितयों नें अपनी-2 समस्याओं को रखा गया । जिन समस्याओ पर पुलिस उपायुक्त आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का जल्द ही समाधान करके पुलिस की कार्रवाई में सुधार किया जायेगा ताकि आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना हों । इसके अलावा DCP नें मीटिंग के दौरान कहा कि कोर्डिनेशन मीटिंग के सभी सदस्यो के साथ थाना व चौकी स्तर पर मीटिंग का आयोजन किया जायेगा ताकि सबंधित क्षेत्र कि समस्या सामनें आ सके औऱ उन समस्याओ को खत्म किया जा सके । इसके अळावा पुलिस उपायुक्त नें इस मीटिंग के माध्यम से लोगो से अपील की है अगर सेक्टर, कालौनी इत्यादि से कोई व्यकित परिवार सहित कही बाहर घुमनें इत्यादि के लिए जाता है तो वह सबंधित पुलिस थाना व चौकी सूचित करके जाएं ताकि इस क्षेत्र में पीसीआर ,राईडर इत्यादि की ज्यादा गस्त किया जा सके ताकि चोरी जैसी घटनाओ पर कार्रवाई की जा सकें ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु डॉयल 112 की अच्छी शुरुआत की गई है जिसका काफी अच्छा रिस्पोसं है अगर किसी व्यकित को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरन्त डॉयल 112 पर कॉल करें ।
मीटींग के दौरान एसीपी विजय कुमार, एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सुरेन्द्र पाल, इन्सपेक्टर सिक्यूरिटी राकेश कुमार, महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान, मोजित व्यकित पंकज कपूर, विक्रम शर्मा, राकेश, दर्शन सिहं, मुकेश सिंगला, DP सोनी, बीबी सिंगल, डॉ एम आर सिंगला, रोहित सेठी, DP सिंह, पंकज गुप्ता, रवि बंसल, मन्दीप आहुवालिया, खुशहाल प्रजापति, तरसेम सैणी, सुदंर लाल, राकेश गोयल, चिन्तन वर्मा, सुरेश कुमार, एमपी शर्मा इत्यादि मौजूद रहे । (Police Public Coordination)