जिला पुलिस (Police) द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए तथा आम लोगों में पुलिस के प्रति और अधिक विश्वास बढ़ाने के लिए, आज पुलिस उपस्थिति दिवस पर चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की टीमें तैनात रहीं । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला भर में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया । इस अभियान में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया और जिले के सभी चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस टीम मुस्तैद नजर आई । पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पुलिस का काम केवल अपराधों पर रोक लगाना नहीं बल्कि जनता के साथ मधुर सम्बंध रखते हुए उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक करना भी है ।
ये भी पड़े – शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल व कॉलेज (College) की टीम रही ओवरऑल चैंपियन
पुलिस (Police) द्वारा शहर सिरसा के भीड़-भाड़ वाले बाजार जैसे रोड़ी बाजार, मोहता मार्किट,सदर बाजार,बेगू रोड़, ऐलनाबाद, डबवाली, कालांवाली, रानियां आदि कस्बों के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पार्क तथा सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा होटल, ढाबों, धर्मशाला, पीजी, होस्टल आदि को चैक किया गया। गश्त, नाकाबन्दी व चैकिंग के दौरान मिलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की गई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान “पुलिस उपस्थिति दिवस” पर सिरसा पुलिस के सभी पुलिस अधिकारी व जवानों ने गश्त, नाकाबन्दी व चैकिंग में मौजूद रहे है। पुलिस नें आमजन के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है । उन्होंने बताया कि पुलिस की उपस्थिति से आमजन अपने आपको सुरक्षित महसुस करते है ।