पंचकूला/25 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Illegal) पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में कल दिनांक 24 मार्च को पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 16 उप.नि. गुरपाल सिंह की अगुवाई में अवैध शराब की तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपी के पास से 59 पेटी शराब बरामद की गई । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सचिन पुत्र चन्द्र शेखर वासी गांव अलीपुर पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 24 मार्च को पुलिस चौकी इन्चार्ज गुरपाल सिंह अपनी टीम के साथ पुलिस प्रैजेंस डे के उपलक्ष पर अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए मार्किट सेक्टर 16 पंचकूला की तरफ मौजूद थी । तभी पुलिस चौकी इन्चार्ज नें गुप्त सूचना मिली की एक बुलेरो गाडी अवैध शराब लेकर जा रही है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस चौकी इन्चार्ज नें लेबर चौक के पास नाकांबदी शुरु कर दी । (Illegal) तभी वहां पर कुछ देर बाद एक बुलेरो गाडी आती दिखाई दी जिसको रोकनें की कोशिश की औऱ गाडी का चालक भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिसनें अपना नाम पता सचिन पुत्र चन्द्र शेखर वासी गांव बखरी थाना रामपुर जिला बेगुसराय बिहार हाल निवासी अलीपुर पंचकूला बताया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
तभी तुरन्त मौका पर आबकारी निरिक्षक राजीव को बुलाया गया और बलैरो गाडी के पिछली तरफ लगी काली तरपाल को हटाकर चेक किया तो उसके अन्दर से 39 पेटी आधे देसी शराब की और 20 पेटी पव्वे की बरामद की गई । मौका पर आबकारी निरिक्षक नें चैक करके शराब बारे कोई लाईसेंस परमिट (Illegal) मांगा गया जो चालक कोई परमिट पेश ना कर सका । पुलिस नें अवैध शराब को कब्जा में लिया गया और आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गाडी सहित गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।