Chandigarh Police: चंडीगढ़ के थाना 36 पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में अवैध देसी पिस्टल,जिंदा कारतूस और हेरोइन की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को किया काबू।
चंडीगढ़ पुलिस के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल के दिशानिर्देशों के चलते थाना 36 पुलिस जुआ, सट्टा, शराब की तस्करी ,नशीले पदार्थों पर नकेल कस और अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों की लगातार धरपकड़ कर रही है। वही एक बार फिर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अलग-अलग मामलों में हेरोइन की सप्लाई करने वाले और अवैध रूप से पिस्टल और जिंदा कारतूस (Chandigarh Police) रखने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सेक्टर 42 अटावा के रहने वाले 22 वर्षीय चंद्रप्रकाश उर्फ गौरव के रूप में हुई है। जबकि अवैध रूप से पिस्टल रखने वाले आरोपी की पहचान सेक्टर 42 अटावा के रहने वाले 24 वर्षीय रमनदीप के रूप में हुई है।
ये भी पड़े – सरवाइकल कैंसर नाटकीय रूप 30 से अधिक उम्र की महिलाओं में से बढ़ रहा है; प्रमुख कारणों के विशेषज्ञ
केस नबर एक।
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि एएसपी साउथ/वेस्ट मृदुल सुपरविजन में थाना 36 पुलिस के प्रभारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह भुल्लर की टीम रविवार शाम करीब 7:00 बजे एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस सैक्टर 52 गांव कजहेडी कच्चा रास्ता के पास पहुंची तो पुलिस ने सामने से आ रहे एक शख्स को शक के आधार पर रोककर पूछताछ के दौरान तलाशी ली तो पुलिस को आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से रखी एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
केस नबर दो।
वहीं थाना 36 पलिस ने दूसरे मामले में भी हेरोइन की सप्लाई करने वाले आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सैक्टर-42 अटावा के रहने वाले 22 वर्षीय चंद्रप्रकाश ऊर्फ गौरव के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि थाना 36 के प्रभारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह भुल्लर की देखरेख में बनाई गई टीम रविवार शाम करीब 6:00 बजे एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान (Chandigarh Police) जब पुलिस सेक्टर 42 लेक के पास पहुंची तो पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी को रोककर पूछताछ के दौरान तलाशी ली तो पुलिस को आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वही बता दें कि थाना 36 पुलिस द्वारा ड्रग अवेयरनेस को लेकर लगातार अभियान छेड़ रखा है। थाना पुलिस लगातार अपने एरिया में लोगों और स्कूली बच्चों को ड्रग से होने वाले बुरे प्रभाव को लेकर अवेयर कर रही है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कोट :-
चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशानिर्देशों के चलते एरिया में ड्रग अवेयरनेस को लेकर लगातार अभियान चला रखा है। पुलिस अवेयरनेस कैंप लगाकर लोगों को अवेयर (Chandigarh Police) कर रही है। नशीले पदार्थों और अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की लगातार धरपकड़ भी कर रही है। और पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
इंस्पेक्टर/एसएचओ।
जसपाल सिंह भुल्लर।