पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष पखवाड़े के तहत जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने थाना शहर सिरसा (Sirsa) , सिविल लाइन सिरसा, रोड़ी नाथूसरी चोपटा तथा गांव फग्गू आदि क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित आमजन तथा युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया । शहर सिरसा की अग्रसेन कॉलोनी क्षेत्र में स्थित हारटोन केंद्र में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजाराम ने आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर कड़ी मेहनत के बलबूते पर अपने मां-बाप के सपनों को साकार करें।
ये भी पड़े– लोकसभा चुनावों से बढ़ा कांग्रेस (Congress) का उत्साह : अमीर चावला
थाना प्रभारी ने इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि समाजिक बुराइयों से दूर रहकर शिक्षा तथा खेलकूद में अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने गांव तथा इलाके का नाम रोशन करें। थाना प्रभारी ने कहा कि युवा राष्ट्र का भविष्य है ,इसलिए नशे से दूर रहे तथा अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। सदर थाना क्षेत्र के गांव मुसाहिब वाला तथा हांडी खेड़ा में आयोजित कार्यकम में इंस्पेक्टर सुशीला देवी ने उपस्थित लोगों से कहा कि नशा सामाजिक बुराई है और इस बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, परंतु इस अभियान की सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है, इसलिए जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में बढ़ चढ़कर भाग ले। रोड़ी थाना क्षेत्र के गांव फग्गू में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामचंद्र ने कहा कि नशा जहां व्यक्ति के शरीर को नष्ट करता है वहीं उसे आर्थिक रूप से कमजोर भी करता है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार में नशा प्रवेश कर जाता है वह परिवार कई पीढियों तक नहीं उभर पाता । (Sirsa)
थाना प्रभारी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से कहा कि अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर ध्यान रखें तथा उन्हें शिक्षा तथा खेलकूद जैसी गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें । नशे के खिलाफ चलाई जा रही इस मुहिम के तहत जिला की ट्रैफिक थाना पुलिस तथा नाथूसरी थाना पुलिस ने अपने -अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक किया तथा नशा का कारोबार करने वाले लोगों के बारे में पुलिस को सूचित करने के लिए आवाह्न किया ।