जिला के पुलिस (Police) अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा है कि नशे जैसी सामाजिक बुराई को समाज से पूरी तरह से मिटाने के लिए एक सामजिक आन्दोलन चलाने की जुरुरत है, इसलिए इस मुहिम में सभी लोगों को बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी,तभी हम इस मुहिम में पूरी तरह कामयाब होंगे तथा नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना हो सकेगी । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, परंतु इस मुहिम को शत प्रतिशत कामयाब करने के लिए समाज के सभी लोगों का सहयोग अति आवश्यक है ।
ये भी पड़े– Shani शिला पर तेल अर्पित कर श्रद्धालु हुए धन्य, सिरसा में शिंगणापुर सा नजारा
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला पुलिस ने जहां नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए है वहीं युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों के माध्यम से उन्हें जागरुक किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि नशे पीड़ित युवाओं को चिन्हित कर उनका स्थानीय प्रशासन के सहोयग से ईलाज करवाकर उन्हें फिर से समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शीघ्र ही जिला पुलिस की औऱ से नशे से प्रभावित क्षेत्रों में आमजन के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जाएगा ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि इस मुहिम के तहत जहां नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी वहीं युवाओं व आमजन को खेल गतिविधियों के माध्यम से जागरुक किया जाएगा । उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से प्रभावित होकर अनेक युवा नशा छोड़ने के लिए आगे आ चुके है । पुलिस (Police) अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि बीते पांच माह की अवधि के दौरान जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 132 अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जा से करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ बरामद कर 201 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है ।
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 2 किलो 163 ग्राम हेरोइन, 16 किलो 805 ग्राम अफीम, 2752 किलो 680 ग्राम चूरापोस्त, 2 किलो 525 ग्राम गांजा तथा करीब 42 हजार 630 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गई है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषम ने कहा उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा एन्टी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 8814011620 व 8814056100 जारी किए हुए हैं। कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वालों के बारे में बेझिझक पुलिस को सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा ।