Delhi Nikki Murder Case: दिल्ली में हुए निक्की यादव हत्याकांड मामले में (Arya Samaj Temple) पिता-पुत्र वीरेंद्र गहलोत व साहिल गहलोत समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद क्राइम ब्रांच अब इस मामले से संबंधित मौखिक, इलेक्ट्रानिक व वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने में जुट गई है। अब सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी से पता चला है कि पुलिस रविवार को आरोपी साहिल को ग्रेटर नोएडा के आर्य समाज मंदिर ले गई थी, जहां उन्होंने शादी की थी।
ये भी पड़े – आजादी के 75वें वर्ष में देश की शिक्षा को शीर्ष पर पहुंचाने का शंखनाद: डॉ. कुलभूषण शर्मा
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने मंदिर के पुजारी और शादी के वक्त मौजूद गवाहों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने मामले के सिलसिले में अब तक गहलोत, (Arya Samaj Temple) उनके पिता और चार अन्य 2 चचेरे भाई और दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने यादव से छुटकारा पाने की योजना बनाई थी ताकि साहिल गहलोत परिवार की पसंद की महिला से दूसरी शादी कर सकें।
पुलिस ने दर्ज किया निक्की की बहन का बयान
वहीं, पुलिस ने शनिवार को निक्की यादव की छोटी बहन का बयान दर्ज किया। निक्की की बहन ने अपने बयान में निक्की और साहिल की शादी की बात की जानकारी होने से इनकार किया। (Arya Samaj Temple) उसने पुलिस को बताया कि वह जानती थी कि वह दोनों काफी अच्छे दोस्त थे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ऐसे हुई साहिल के परिवार को शादी की जानकारी
साहिल गहलोत ने निक्की से 2020 में एक आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। इस जोड़े ने अपने-अपने परिवारों को अपनी शादी के बारे में सूचित नहीं किया था। हालांकि, जब गहलोत के माता-पिता ने उसकी शादी के लिए लड़की की तलाश शुरू कर दी और उस पर शादी में दिलचस्पी लेने का दबाव बनाना शुरू कर दिया, (Arya Samaj Temple) तो उसने आखिरकार अपने परिवार को बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है।” जब गहलोत के परिवार को यादव से उनकी शादी के बारे में पता चला, तो उन्होंने बिना बताए उनकी पसंद की लड़की से शादी करने पर नाराजगी जताई।
वहीं, निक्की यादव के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि उन्हें उसके रिश्ते या गहलोत के साथ उसकी शादी के बारे में पता नहीं था। आरोपी ने कथित तौर पर निक्की की हत्या कर दी, उसके शरीर को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में नजफगढ़ में अपने ढाबे के एक रेफ्रिजरेटर के अंदर रख दिया और उसी दिन (Arya Samaj Temple) आरोपी साहिल ने दूसरी महिला से शादी भी रचाई थी। घटना का खुलासा अपराध के चार दिन बाद 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं|