गोरखपुर। Gorakhpur जिले की पुलिस की कार्यप्रणाली फिर से बिगड़ने लगी है। मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़ित थाने व अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम के जरिए हुए सर्वे में यह तथ्य सामने आया है। एडीजी जोन कार्यालय ने छह माह तक चले सर्वे की रिपोर्ट जारी की। जोन में बस्ती जिले की पुलिस की कार्यप्रणाली सबसे अच्छी रही।सूची में गोरखपुर अाखिरी पायदान पर है।
मुकदमा न लिखने की सबसे ज्यादा शिकायतें
अधिकारियों को शिकायत मिल रही है कि थानों पर जब फरियादी पहुंचते हैं तो उनकी शिकायत तो सुनी जाती है लेकिन एफआइआर लिखने में पुलिस टालमटोल करती है। यही वजह है कि अगस्त माह में हुए सर्वे में जिले के 11.4 फीसद लोग ही एफआइआर को लेकर संतुष्ट नजर आए।जबकि मार्च में जब सर्वे शुरू हुआ तब यह आकड़ा 30.22 प्रतिशत था।आइजीआरएस में संतुष्ट लोगों का ग्राफ बढ़ा है। मार्च में 25.47 प्रतिशत लोग संतुष्ट थे, अगस्त में यह आंकड़ा 35.1 प्रतिशत रहा। पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम में पहले पायदान पर बस्ती, दूसरे पर संतकबीरनगर, तीसरे पर सिद्धार्थनगर, चौथे पर देवरिया, पांचवे पर कुशीनगर, छठे स्थान पर महराजगंज जिले की पुलिस है। (Gorakhpur)
एफआइआर का गिरता ग्राफ
माह संतुष्ट
मार्च 30.22
अप्रैल 27.2
मई 23.0
जून 16.6
जुलाई 23.5
अगस्त 11.4
अगस्त में पांच प्रतिशत गिरा ग्राफ
गोरखपुर पुलिस की पब्लिक अप्रुवल रेटिंग मार्च में 43.05 प्रतिशत, अप्रैल में 40.14 प्रतिशत,मई माह में 44.14प्रतिशत,जून माह में 44.87, जुलाई में 60.13 प्रतिशत रहा। अगस्त में यह आंकड़ा बढ़ने की वजाय घटकर 55.55 प्रतिशत हो गया।
पुलिस की कार्यप्रणाली में लगातार सुधार हो रहा है। गोरखपुर में एफआइआर को लेकर अच्छा फीडबैक नहीं मिल रहा है। थानेदारों को निर्देश देकर इसमें सुधार कराया जाएगा। – अखिल कुमार, एडीजी जोन।
चोरी के स्कूटर व बाइक के साथ दो गिरफ्तार
रामगढ़ताल थाना पुलिस ने मंगलवार को चोरी की बाइक और स्कूटर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान इंदिरा नगर निवासी मनीष रावत और राजघाट के घंटाघर निवासी कासिम के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ताल कल्याण सिंह सागर ने बताया कि कासिम के ऊपर पांच मुकदमें दर्ज हैं। (Gorakhpur)
गैर इरादतन हत्या करने का आरोपित गिरफ्तार
गैर इरादतन हत्या करने के आरोपित को चिलुआताल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल सुधीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित बघाड़ी गांव निवासी मेवालाल के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज हुआ था।
अपहरण का आरोपित गिरफ्तार
अपहरण के आरोपित युवक को राजघाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। तुर्कमानपुर यादव टोला के रहने वाले करन यादव के खिलाफ युवती के स्वजन ने अपहरण व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था।