सिरसा : (सतीश बंसल) हरी विष्णु कॉलोनी के सत्संग हाल से प्रतिदिन प्रात: 5 बजे निकलने वाली प्रभार फेरी का आज डेरा बाबा सरसाईनाथ (Sar Sai Nath Temple) के प्रांगण में विशेष पूजा अर्चना कार्यक्रम संपन्न हुआ। संघ के प्रधान सज्जन भांभू ने बताया कि नवंबर 2022 से संघ द्वारा नियमित रूप से प्रतिदिन प्रभात फेरी आयोजित की जा रही है। इसमें बड़ी तादाद में महिला-पुरुष और युवा श्रद्धालु शामिल होकर राम-नाम का जप करते हुए हरी विष्ण कॉलोनी, गणेश विहार, कीर्तिनगर, भारत नगर व अग्रसैन कॉलोनी के आवासीय क्षेत्रों में भगवान का स्मरण करते हुए भ्रमण करते है|
ये भी पड़े – उपायुक्त महावीर कौशिक ने चिन्हित अपराधों को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की करी अध्यक्षता|
और हर रविवार को किसी एक मंदिर में सत्संग व पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। प्रभात फेरी में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालु सत्संग हाल में एकत्रित होते है और अलग-अलग क्षेत्रों से लोग जुड़ते हुए चलते है। भजन कीर्तन करते हुए यह यात्रा वापस मंदिर में आकर समाप्त हो जाती है, जहां आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाता है। प्रभात फेरी की यह यात्रा जिन रास्तों से गुजरती है, उनमें अधिकतर निवासियों के लिए यह अलार्म की भूमिका भी निभाती है। रविवार को डेरा बाबा सरसाईनाथ मंदिर ((Sar Sai Nath Temple) में विशेष पूजा अर्चना एवं कीर्तन किया गया तथा बाबा का विशेष आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर उपप्रधान रामकुमार ढिल्लो, एडवोकेट रजनीश बंसल, विनोद शर्मा, अरूण कुमार, बाबूलाल फौजी, दिवाकर पारीक, नानू देवी, मैना, सुनीता सोनी, प्रेम लता सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?