सिरसा।(सतीश बंसल) अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद शर्मा ने कहा कि (Prabhat Pheri) जिला सिरसा को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा योजनाबद्ध व गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में चयन किए गए 10 गांवों में सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है और मुहिम को सफल बनाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं व सरपंचों का योगदान बेहद जरूरी है। इन 10 गांवों में विशेष फोकस करते हुए प्रशासन के साथ-साथ संस्थाओं को आगे आकर युवाओं को नशे के दलदल से बचाने के लिए कार्य करना होगा, जिससे हम अपने युवाओं व आमजन को नशे से बचा सकें। इसके अलावा नशे से प्रभावित युवाओं को इलाज के लिए प्रेरित करते हुए नशा मुक्ति केंद्र में लाएं।
ये भी पड़े – दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से ऐलनाबाद में श्रीशिव कथामृत का आयोजन|
अतिरिक्त उपायुक्त वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार कक्ष में नशा मुक्त मुहिम के तहत सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, डीएसपी साधु राम, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा, डा. पंकज, जिला समन्वयक सुखविंद्र सिंह सहित विभिन्न गांवों के सरपंच मौजूद थे। (Prabhat Pheri) उन्होंने कहा कि समाज में चिट्टा व मेडिकल नशे का बढता चलन चिंता का विषय जरूर है, लेकिन इसका खात्मा करना नामुमकिन नहीं है। इस चुनौती से लडऩे के लिए पुलिस के साथ-साथ जनभागीदारी बेहद जरूरी है। प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा नशे पर अंकुश के लिए गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को आगे आकर नशा मुक्त भारत की मुहिम में अपनी आहुति देनी होगी। सामूहिक संकल्प व भागीदारी से ही हम न केवल नशा तस्करों को सबक सिखा सकते हैं बल्कि अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचा सकते हैं। (Prabhat Pheri) अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि ड्रग फ्री सिरसा मुहिम में पंच-सरपंच भी सहयोग करते हुए ग्राम सभाओं में नशा मुक्ति को लेकर युवाओं को जागरूक करें। इसके साथ-साथ गांव स्तर पर गठित की गई टीमों का सहयोग करते हुए उनका मनोबल बढ़ाएं। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि ड्रग फ्री सिरसा मुहिम का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे जिले में प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस प्रभात फेरी में सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं तथा सरपंच विशेष रुप से अपना योगदान दें। इसके साथ-साथ सत्संग व बैठक आदि में युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश देते हुए नशे के दुष्प्रभाव बताएं। युवाओं को नशे से बचाने के लिए उन्हें बढ़ाई के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। (Prabhat Pheri) अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन द्वारा नशा मुक्त मुहिम के तहत सबसे पहले इन 10 गांवों झोपड़ा, सतनामपुरा, तिलोकेवाला, मौजगढ़, चकजालू, गोसाइयाना, सुबाखेड़ा, कमाल, जीवन नगर, दारियावाला का चयन किया गया है, जिसमें नशा करने वाले युवाओं को न केवल नशा न करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा बल्कि उनका नशा मुक्ति केंद्रो में उपचार भी करवाया जाएगा।