पंचकूला, 21 जनवरी – आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत ’’75 लाख (Pyramid Hall) सूर्यनमस्कार अभियान’’ के अर्न्तगत आयुष विभाग, पंचकूला द्वारा पिरामिड हाल सैक्टर 3 पंचकूला में डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला व रविकांत मलिक, सर्वोच्च सदस्य, आर्ट आफ लीवंग द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर योग अभ्यास कार्यक्रम का आरंभ किया गया।
ये भी पड़े – नशामुक्ति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को किया जाएगा सम्मानित-उपायुक्त महावीर कौशिक|
इस अवसर पर आयुष विभाग की योग विशेषज्ञा रितू मित्तल व प्रीती, योग शिक्षका, आर्ट आफ लीवंग ने मिलकर लगभग 30 प्रतिभागियों को 13 चक्र सूर्यनमस्कार व (Pyramid Hall) योग अभ्यास(घुटने की हरकत, मरकट आसन, उत्तानपादासन व शवासन) करवाया जिसमें आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक अंजली व सचिन, योग सहायक साहिल व विकास, आर्ट आफ लीवंग के सदस्यों ने भाग लिया।
इसके अतिरिक्त राजकीय स्कूल खेरावाली, खण्ड पिंजौर व राजकीय स्कूल मानकटाबरा, खण्ड रायपुररानी में योग शिविर लगाया गया जिसमें आयुष विभाग के डा. बलराज, ए.एम.ओ., जी0ए0डी0 रामपुरजंगी की उपस्थिति में योग प्रशिक्षक सचिन, योग सहायक साहिल व योग सहायक (Pyramid Hall) विकास द्वारा लगभग 52 प्रतिभागियों को 13 चक्र सूर्यनमस्कार करवाया गया और योग संबधित जानकारियां भी दी। प्रतिभागियों ने योग से संबधित जानकारी को ध्यान से सुना व इसकी सराहना की ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आजादी के अमृत महोत्सव पर ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ 11 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक मनाया जा रहा है जिसमें जिला के स्कूलों और व्यायामशालों में सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जा रहा है । जिला आयुष विभाग, शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग सहित कई अन्य (Pyramid Hall) विभागों इस कार्यक्रम में भाग ले रहे है। आयुष विभाग जिला, पंचकूला द्वारा ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ का आयोजन डा0 दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का ई-लिंक द्वारा रजिस्ट्रशन भी किया जा रहा है ।





