Pradeep Ratusaria – कश्मीर में धारा 370 को हटाने के केंद्र सरकार के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुहर लगाने का फैसला स्वागत योग्य है। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया ने एक प्रेस बयान में कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटाना न्यायालय का एक ऐतिहासिक निर्णय है। कोर्ट के इस निर्णय से वहां के लोगों की जीवन शैली में बदलाव आएगा।
ये भी पड़े– अखिल भारतीय किसान सभा (Kisan Sabha) 13 दिसंबर से चलाएगी सदस्यता अभियान: सुमित दलाल
राष्ट्रपति द्वारा लिया गया फैसला वैध है। रातुसरिया ने कहा कि अनुच्छेद 370 अस्थायी था। संविधान के सभी प्रावधान जम्मू कश्मीर में लागू होंगे। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 पर राष्ट्रपति को फैसला लेने का पूरा अधिकार है, उनके पास संवैधानिक शक्तियां हैं। जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इसकी कोई आंतरिक संप्रभुता नहीं है और पांच जजों की संविधान पीठ ने जो फैसला सुनाया है, वो सराहनीय है। (Pradeep Ratusaria)