पंचकूला :- सेक्टर-6 में प्रधानमंत्री भारती जनऔषधि दिवस मनाया गया, इस वर्ष 5 वाँ जनऔषधि दिवस का थीम ‘जन औषधि-सस्ती भी, अच्छी भी के साथ हम है। इस मोके पर लोगों को इस योजना के तहत मिलने वाली सस्ती जेनेरिक दवाओं को मिलने के बारे मे जागरूक किया गया। यह दवाए कम से कम 50 प्रतिशत और कुछ मामलों में ब्रांडेड दवाओं के बाजार मूल्य से 80-90 प्रतिशत तक सस्ती है। (Pradhan Mantri Bharti Jan Aushadhi Diwas Celebrated In Panchkula Sector-6)
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 8th March 2023 | आज का राशि फल दिनांक 8 मार्च 2023
पिछले कुछ वर्षों के दौरान देश मे इन केन्द्रों की संख्या 9000 से अधिक हो गयी है। इन केन्द्रों मे 1700 से अधिक दवाएं और 280 के करीब सर्जिकल उत्पाद मिलते है। इस मौके पर पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. विकास गुप्ता, एएसएमओ डॉ. अरुणदीप सिंह, डीसीओ परवीन चौहान, डीआईएम जसविंदर सिंह, सैक्टर-6 के प्रधानमंत्री भारती जनऔषधि का स्टाफ व नाटक मंडली के सदस्य मौजूद थे।
(Pradhan Mantri Bharti Jan Aushadhi Diwas Celebrated In Panchkula Sector-6)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?