सिरसा । (सतीश बंसल) राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलकां द्वारा हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं व 12 वीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में मैरिट हासिल करने वाले होनहार 9 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। खास बात यह रही कि इन बच्चों में 7 बेटियोंं ने यह मुकाम हासिल किया, जिसमें जश्नदीप कौर ने स्कूल टॉप करते हुए करीब 92 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। शनिवार को स्कूल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान मुख्यातिथि सिरसा ब्लॉक के चेयमैन कृष्ण कुमार नांदवाल ने इन प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। (Pratibha Samman Ceremony)
ये भी पड़े – कांग्रेस सदैव विकास की पक्षधर: शीशपाल केहरवाला वैदवाला में लाखों की लागत से बनी एससी चौपाल का किया उद्घाटन|
इस दौरान प्रिंसीपल देवकी नंदन कौशिक व सरपंच कैलाश राठी भी उपस्थित रहे। स्कूल प्रवक्ता मा. धर्मेंद्र शास्त्री ने बताया कि प्रिंसीपल डी.एन. कौशिक के कुशल नेतृत्व में पूरे स्टाफ सदस्यों की मेहनत से स्कूल के 6 बच्चों ने 12 वीं कक्षा में मैरिट हासिल की है, जिसमें साईंट संकाय से जशनदीप कौर ने स्कूल टॉप करते हुए 92 प्रतिशत, राहुल ने 87, कोमल ने 83 व भारती ने 82 प्रतिशत अंक हासिल किए वहीं आर्ट संकाय में गीता ने 87 व रीतू ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके अलावा 10 वीं कक्षा में निधि ने स्कूल टॉप करते हुए 88.2 प्रतिशत, माया ने 85 व यश ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कार्यक्रम के दौरान अध्यापिका वंदना खटकड़ ने मंच संचालन करते हुए मैरिट पाने वाले विद्यार्थियों की खूब हौंसला अफजाई की।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रिंसीपल कौशिक ने उपस्थित ग्रामवासियों का विश्वास दिलाया कि बच्चों के इस प्रदर्शन को भविष्य में और सुनहरा बनाया जाएगा। वहीं चेयरमैन नांदवाल ने स्कूल में विकास कार्यों को प्राथमिकता के तौर करने की हामी भरी। इस अवसर पर मुख्यातिथि के अलावा ब्लॉक समिति मैंबर अनसुईया, ब्लॉक मैंबर राजेश कुमार, समाजसेवी आत्मा राम कुलडिय़ा, डा. सुरेश सेरडिया, सेवानिवृत डीडीओ इंद्रपाल, अध्यापिका हरप्रीत कौर, पूनम रोहिला, प्रवीण रानी व पीजीटी संस्कृत अध्यापक वेद बैनिवाल के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। (Pratibha Samman Ceremony)