सिरसा। (सतीश बंसल) प्रयास संस्था और शहीद भगत सिंह वेल्फेयर ट्रस्ट (Shaheed Bhagat Singh Welfare Trust) सिरसा की ओर से नशामुक्त समाज बनाने के लिए और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए वीरवार को सिरसा की डीसी ऑफिस पार्किंग, बरनाला रोड पर घरों, दुकानों, वाहनों पर स्टीकर लगाए गए। प्रयास संस्था ऐलनाबाद के अध्यक्ष दीपक अरोड़ा और महासचिव राहुल कामरा ने बताया कि एडीजीपी श्रीकांत जाधव और सिरसा के एसपी उदय सिंह मीणा के दिशानिर्देशों से प्रत्येक नागरिक को नशे से दूर रहकर सामान्य जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
ये भी पड़े – अधिक से अधिक युवाओं को संस्था से जोड़ा जाएगा: डा. हरविंद्र सिंह
उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति नशा बेच रहा है अथवा सेवन कर रहा है तो इसकी सूचना टोल फ्री मोबाइल नंबर 9050891508, 8814011000 पर दें। इसके अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति नशे का शिकार है और वह नशा छोडऩा चाहता है तो इसकी सूचना भी उपरोक्त मोबाइल पर दे सकता है। दीपक अरोड़ा और राहुल कामरा ने बताया कि नशाखोरी आधुनिक समाज की सबसे ज्वलंत समस्याओं में से एक है। इसने लाखों युवाओं की रचनात्मक शक्तियों को नष्ट कर दिया है। जो भी व्यक्ति नशे की लत के वश में एक बार जाने-अनजाने फंस जाता है, वह समय से पूर्व ही काल का ग्रास बन जाता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
समाजसेवी रंजीत सिंह टक्कर ने बताया कि जन भागीदारी, प्रचार-प्रसार, शिक्षा और सभी के परस्पर सहयोग से हम नशा मुक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं। (Shaheed Bhagat Singh Welfare Trust) उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति अभियान आज मुकाम की तरफ बढ़ रहा है। इस मौके पर जगसीर सिंह, सतबीर प्रजापति, दर्शन लाल, नवरूप, राजन, प्रेम, समाजसेवी रंजीत सिंह उपस्थित रहे।