Shaista Parveen: उत्तरप्रदेश के मारे जा चुके माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी माफिया अपराधी घोषित करने की तैयारी चल रही है। हालांकि, अभी पुलिस ने शाइस्ता को माफिया घोषित तो नहीं किया है लेकिन उसके लिए लिखा पढ़ी में भी ऐसे शब्द इस्तेमाल किए जा रहे हैं। अभी देखना यह हैं क्या शाइस्ता को माफियां घोषित किया जाएगा|
2 मई को धूमनगंज थाने में अतिन जफर के खिलाफ लिखी गई FIR में शाइस्ता परवीन के लिए माफिया अपराधी शब्द लिखा गया है। इस पर DCP नगर दीपक द्वारा बताया गया कि अतीक की पत्नी शाइस्ता को अभी माफिया घोषित नहीं किया गया है। उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या में शाइस्ता 50 हजार की इनामी अभियुक्त है। पुलिस द्वारा शाइस्ता की तलाश जारी है।
साजिश रचने का आरोप
शाइस्ता पर मारे गए उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने पर और शूटरों को पनाह देने के आरोप लगे और जिसके बाद से वह फरार हो गईं। पुलिस ने शाइस्ता को गिरफ्तार करने के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया है लेकिन अभी तक शाइस्ता का कुछ पता नहीं लग पा रहा हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अतीक व अशरफ की हत्या
उमेश पाल हत्याकांड में माफिया के बेटे असद समेत उसके तमाम गुर्गों का नाम सामने आया हैं जो भी उमेश पाल हत्याकांड में शामिल थे। अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन पर हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप लगा। 13 अप्रैल को यूपी STF द्वारा अतीक के बेटे असद और उसके साथ शूटर गुलाम को झांसी में एनकाउंटर कर मार गिराया। (Shaista Parveen) जिसके दो दिन बाद ही यानी 15 अप्रैल को प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल के पास तीन शूटरों ने पुलिस की कस्टडी में रहे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि, तीनो आरोपियों को पुलिस द्वारा मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था और उनसे मामले की पूछताछ की गई. हालांकि, अभी पुलिस माफिया डॉन अतीक की पत्नी शाइस्ता और उसके गुर्गे गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुटी हैं|