सिरसा, जुलाई। (सतीश बंसल) अनंत कोटि ब्रहमांडनायक योगीराज (Jalabhishek on Mahashivaratri) श्री बाबा तारा जी कुटिया में महाशिवरात्रि के उलक्ष्य में 15 जुलाई को आयोजित होने वाले विशाल भंडारे की तैयारियां जोरो पर है, दिन-रात कुटिया में युद्ध स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, कुटिया को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। पूरा परिसर बिजली चालित लडिय़ों से ढका हुआ सा दिखाई देता है। रात को कुटिया की भव्यता देखकर हर श्रद्धा दंग दिखाई देता है। कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा स्वयं तैयारियों की कमान संभाले हुए है। समाधि परिसर पूरी तरह से वातानुकूलित कर दिया गया है। जूताघर, पार्किंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुटिया के मुख्य द्वार के दोनों ओर दुकानें लगने लगी है।
गौरतलब हो कि अनंत कोटि ब्रहमांडनायक योगीराज श्री बाबा तारा जी भगवान शिव के अनन्य भक्त थे। उनका जन्म फाल्गुन माह की शिवरात्रि को हुआ था जबकि सावन माह की महाशिवरात्रि को भगवान शिव के श्री चरणों में लीन हो गए थे। इस महाशिवरात्रि पर उनका महापरिनिर्वाण दिवस भी मनाया जाता है। इस बार महाशिवरात्रि पर 15 जुलाई को सुबह सुबह छह बजे हवन-यज्ञ और इसके बाद सुबह नौ बजे से प्रभु इच्छा तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस भंडारे में कम से कम डेढ़ लाख श्रद्धालु शामिल होंगे।
ये भी पड़े – सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता लेखन की अनिवार्य शर्त: डा. हरविंदर सिंह सिरसा
श्रद्धालुओं को कुटिया तक आने-जाने के लिए नि:शुल्क वाहन सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराय मंत्री गोपाल कांडा के अनुज कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने बताया कि सभी पदाधिकारी, ट्रस्टीगण, सेवादार और कार्यकर्ता महाशिवरात्रि की तैयारियों में जुटे हुए हैं। (Jalabhishek on Mahashivaratri) उन्होंने बताया कि भंडारे में इस बार कम से कम डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है और इसी को ध्यान में रखते हुए भंडारे की व्यवस्था की जा रही है।
श्रद्धालुओं के कुटिया तक आने और जाने के लिए कुटिया की ओर से नि:शुल्क वाहन सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। कुटिया परिसर और मैन रोड पर कुटिया से श्री हनुमान मंदिर तक भव्य रूप से बिजली की लडियों से सजावट की जा रही है। इसके साथ ही सेवा की इच्छानुसार उन्हें पंडाल, पार्किंग, जूताघर, केला वितरण सेवा, रसोईघर की जिम्मेदारी सौंपी गई। हिसार रोड़ पर तुलाराम झू्रंथरा धर्मशाला में कांवडियों की सेवा के लिए अलग से कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई गई। कई स्थानों पर की जाएगी पार्किंग की व्यवस्था गोबिंद कांडा ने कहा कि महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की गई है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
चार पहिया वाहन कुटिया के बाहर बनाई जा रही पार्किंग में खड़े किए जाएंगे तो दो पहिया वाहन कुटिया में माता स्व. राधादेवी कांडा समाधि परिसर में खड़े करने की व्यवस्था की जाएगी। बार जूताघर एक ही स्थान पर बनाया जाएगा जहां पर कम से कम 200 सेवादारों की डयूटी लगाई गई है। (Jalabhishek on Mahashivaratri) इस बार VIP दर्शन की व्यवस्था बंद कर दी गई है हर किसी को लाइन में लगकर पूजा करने जाना होगा। भव्य रूप से सजाया जा रहा है कुटिया को हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री बाबा तारा जी कुटिया (श्री तारकेश्वरम धाम) को भव्य रूप से सजाया जा रहा है।
हर ओर बिजली चालित लडियां डाली गई है, हाथी गेट से समाधि प्रवेश द्वार तक के रास्ते को भव्यता प्रदान की कई है रात होते ही पूरी कुटिया दुधिया रोशनी में नहरने लगती है। साथ ही बड़ी बड़ी लाइटें लगाई जा रही है। समाधि के साथ हाथी गेट की ओर वाल पार्क में देवी देवताओं की झांकियां लगाई जा रही है एक मंच से कलाकार अपनी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उधर सत्संग स्थल जहां पर भंडारा होगा में विशेष प्रबंध किए जा रहे है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। मंच के नीचे एक और श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। कुटिया में इस प्रकार की व्यवस्था की जारही है जिससे किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। साथ ही श्रद्धालुओं से व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई है।