गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Raisina Dialogue) भूराजनीतिक और भू-रणनीति (Geopolitics and Geostrategy) पर भारत के अहम सम्मेलन रायसीना डायलाग-2023 का उद्घाटन करेंगे। विदेश मंत्रालय ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन’ (ORF) के साथ मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस डायलाग का आठवां संपादन 2 से 4 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
सम्मलेन में इटली की प्रधानमंत्री होंगी मुख्य अतिथि
विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 मार्च को संवाद का शुभारंभ करने जा रहे हैं। जहा इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि होंगी। (Raisina Dialogue) रायसीना डायलाग 2023 में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी, जिनमें मंत्री, पूर्व राष्ट्राध्यक्ष और सरकार के प्रमुख, सैन्य कमांडर, उद्योग के कप्तान, प्रौद्योगिकी के नेता, शिक्षाविद, पत्रकार, रणनीतिक मामलों के जानकार व विशेषज्ञ शामिल हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
भारत की जी 20 अध्यक्षता की पृष्ठभूमि में इस वर्ष का संस्करण विशेष महत्व रखता है। 2500 से अधिक पार्टिसिपेंट व्यक्तिगत रूप से इस रायसीना डायलाग में शामिल होंगे और कार्यवाही विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों पर लाखों लोगों तक पहुंचेगी। (Raisina Dialogue) पिछले आठ वर्षों के दौरान, रायसीना डायलाग ने अंतरराष्ट्रीय मामलों पर अग्रणी वैश्विक सम्मेलनों में से एक के रूप में खुद को स्थापित करने के लिए लगातार वृद्धि की है। इस सम्मलेन को लेकर प्रसाशन द्वारा तैयार की जा रही हैं और साथ ही रायसीना डायलाग को लेकर सुरक्षा एजेंसी भी अलर्ट मोड पर हैं|