देश के पीएम नरेंद्र मोदी आज केरल के दौरे पर हैं। (Prime Minister Narendra Modi) पीएम ने अपने इस दौरे में प्रदेशवासियों को कई सौगातें दी हैं। PM मोदी ने तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश की पहली वाटर मेट्रो का भी उद्घाटन किया। PM मोदी ने करीब 3,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।
पीएम ने दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
पीएम ने तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया। ये ट्रेन तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच चलेगी। (Prime Minister Narendra Modi) इस दौरान उनके साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और सांसद शशि थरूर मौजूद रहें।
ये भी पड़े – Pakistan : पाकिस्तान में 6 वर्षीय हिन्दू बच्ची से 2 मुस्लिम युवको ने किया दुष्कर्म|
Live Updates:
PM मोदी ने कहा- केरल बहुत ही जागरूक, समझदार और शिक्षित लोगों का प्रदेश है। यहां के लोगों का सामर्थ्य, विनम्रता, परिश्रम उनकी एक विशिष्ट पहचान बनाता है। आप सभी देश-विदेश की परिस्थितियों से भी भली भांति परिचित रहते हैं|
मोदी ने कहा कि आज केरल को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिली, जबकि कोच्चि को वाटर मेट्रो मिली। साथ ही PM मोदी ने राज्य में विभिन्न कनेक्टिविटी और विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया|
#WATCH | Kerala: PM Narendra Modi flags off the Thiruvananthapuram Central-Kasaragod Vande Bharat Express train from Thiruvananthapuram Central railway station. pic.twitter.com/zdqdmwNE3g
— ANI (@ANI) April 25, 2023
पीएम ने वंदे भारत ट्रेन का अंदर से जायजा भी लिया। (Prime Minister Narendra Modi) इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से बातचीत भी की।
पीएम ने तिरुवनंतपुरम में रोड शो किया।
मोदी ने तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखी और कोच्चि वाटर मेट्रो एवं विभिन्न परियोजनाओं को लॉन्च एवं शिलान्यास किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
तिरुवनंतपुरम में रोड शो के दौरान उमड़ी लोगो की भीड़
इससे पहले कल यानी 24 अप्रैल को पीएम मोदी ने रोड शो भी किया। इस दौरान मोदी लगभग 2 किमी तक पैदल ही चले। उन्होंने सड़क किनारे खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। (Prime Minister Narendra Modi) इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे|